बैट्री से चलने वाली और दुनिया की महंगी कारों में शामिल टेस्ला ने अपने चीनी प्लांट में बनी कारों की पहली खेप की डिलिवरी दे दी है। ये कारें कंपनी की चीन के शंघाई स्थित प्लांट में बनाई गई है। जो टेस्ला का पहली ग़ैर अमेरिकी प्लांट है। पिछले साल ही कंपनी ने चीन में अपनी पहली ग़ैर अमेरिकी प्लांट शुरू किया था।
more news@ www.gonewsindia.com