सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक सिपाही अविनाश ने अपनी जान पर खेलकर अजगर को पकड़ा। इस दौरान अजगर ने सिपाही के हाथों को जकड़ लिया। सिपाही ने केएनआई चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा की मदद से अजगर को आबादी से दूर ले जाकर छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है।
यह है पूरा मामला
कोतवाली नगर के कमला नेहरू शैक्षिक संस्थान के निकट स्थित बंधे के पास मंगलवार को गांव में विशालकाय अजगर निकल आया। ग्रामीण हाथों में लाठी-बल्लम लेकर दौड़े। लेकिन किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। ग्रामीणों ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया। बंधे का एरिया कोतवाली नगर की केएनआई चौकी के अंतर्गत आता है। चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा कांस्टेबल अविनाश को लेकर मौके पर पहुंचे।
मुठ्ठी में दबाया अजगर का मुंह
अविनाश साहब बाइक से उतरते ही अजगर पर झपट पड़ा। फिर क्या था घंटों से जो अजगर लाठी के बद बस में नही आ रहा था उसका मुंह अविनाश की मुट्ठियों में था और धड़ अविनाश के हाथों से लिपटा था। अजगर को ले जाकर अविनाश ने दूर पटका तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।