हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मैग्नीफ़ीसिएंट एम.पी. इन्वेस्टर्स समिट’ का इंदौर में आयोजन किया। मध्य प्रदेश को भारत कानिवेश-हब बनाने के लक्ष्य से किए गए इस समिट में देश भर के जाने माने उद्योपतियों ने हिस्सा लिया और प्रदेश केमुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने भाषण में इस बात पर ज़ोर दिया कि देश के दिल यानि मध्य प्रदेश में निवेश का आज जैसा बेहतरसमय पहले कभी नहीं रहा। ‘मैग्नीफ़ीसिएंट एम.पी. इन्वेस्टर्स समिट’ प्रदेश के कई औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश के लिए एक बड़ा कदमसाबित हुआ है। देखिए एक झलक इस निवेश समिट की।