दिशा-आदित्य के किस पर अनिल कपूर का फनी रिएक्शन

2020-01-07 6,162

बॉलीवुड डेस्क. 'मलंग' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अनिल कपूर का फनी अंदाज देखने को मिला। अनिल से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि फिल्म में दिशा और आदित्य का किस देखकर आपको भी मन नहीं हुआ तो अनिल कपूर ने कहा, मुझे जूते पड़वाओगे क्या? घर में सोनम, रिया (बेटियां) और सुनीता (पत्नी) हैं, सब हैं, लेकिन सच बताऊं तो बुरा तो लगता है। 'मलंग' 7 फरवरी को रिलीज होगी।