महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई का देखें रिव्यू

2020-01-07 284

ट्रैक्टर इंडस्ट्री में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा का अर्जुन 555 डीआई किसानों के लिहाज से कितना सक्षम व सबल ट्रैक्टर है इसे जानने की हमने कोशिश की। आपको बता दें कि इसमें ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग लगाया गया है।  इसमें मल्टी डिस्क ऑयल ब्रेक लगा है और इसके टैंक क्षमता 65 लीटर  है। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर को हमने मेरठ में एप्लीकेशन के साथ चलाया। हमें कैसा लगा ये ट्रैक्टर जानने के लिए देखें ये पूरा वीडियो।