यूपी के इटावा जनपद के उसराहार थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दरअसल पिता ने 3 दिंसबर को अपनी बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया है। इसके बाद गुस्से में अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर कुल्हाड़ी से वार किया। बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि प्रेनी युवक को सैफई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बेहरहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।