संत श्री मदुसूदन शास्त्री जी ने उठाया राष्ट्रधर्म सम्मेलन का बीड़ा

2020-01-07 5

क्षेत्र के प्रसिद्ध धाम दूधाखेड़ी माता में 12 और 13 जनवरी को राष्ट्रधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आय़ोजन का बीड़ा संत मदुसूदन शास्त्री ने उठाया है। इस दौरान जो भी कार्यक्रम होंगे सब मदूसूदन शास्त्री के द्वारा किए जाएंगे। साथ ही जो राशि सम्मेलन के बाद बचेगी वो मां दूधाखेड़ी के चरणों में अर्पित कर दी जाएगी।

Videos similaires