तहसीलदार ने फैक्ट्ररी पर मारा छापा, बेहिसाब रेत और लकड़ी का स्टॉक बरामद

2020-01-07 3

मन्दसौर जिले के शामगढ में तहसीलदार आरएल मुनिया की टीम रेलवे डोनीपोलो फैक्टरी पहुंचे, जहां रेत स्टॉक और लकड़ी के स्टॉक की जानकारी लेकर पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई। इसमें 600 ट्राली रेत का संग्रहण अवैध रूप से किया गया था। हालाकिं निरीक्षण के दौरान 4 स्थानों पर मिले रेत के ढेर मिले। इसके अलावा  स्टॉक परिसर में अवैध रूप से लकड़ी के ढ़ेर भी मिले। 2000 क्विंटल लकड़ी पाई गई। तहसीलदार का कहना है कि इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही में कस्बा पटवारी नितिन, मुकेश सालवी, कृष्णकांत मालवीय, बंसीलाल बोराना भी मौजूद थे।

Videos similaires