हिंसा का जिम्मेदार कौन ?

2020-01-06 412

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में नए सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का रविवार को आखिरी दिन था। इसी दौरान प्रोसेस का समर्थन कर रहे और विरोध कर रहे दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। समर्थन कर रहे छात्र रजिस्ट्रेशन कर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते थे। वहीं, होस्टल फीस बढ़ाने के विरोध में 70 दिन से आंदोलन कर रहे छात्र इस सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के भी विरोध में थे। कैम्पस में हिंसा भड़कने के कुछ देर बाद पुलिस को भी सूचना दी गई थी। पुलिस कंट्रोल रूम पर करीब 100 फोन कॉल आए। इनमें छात्र अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे। लेकिन, पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालती, इससे पहले ही करीब 50 नकाबपोश हिंसा फैलाकर जेएनयू कैम्पस से जा चुके थे।

Videos similaires