गुरद्वारा ननकाना साहिब घटना: इंदौर सिख समुदाय ने विरोध स्वरूप सौंपा ज्ञापन

2020-01-06 43

बीते दिनों पाकिस्तान के गुरुद्वारे ननकाना साहिब में हुई घटना के बाद देश के सिख समुदाय में काफी रोष है, जिसके चलते आज सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोग कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नाम का ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि बीती 3 जनवरी को पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर इमरान चिश्ती नामक युवक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एवं बच्चों को साथ लेकर उग्र प्रदर्शन कर पत्थरबाजी की थी। साथ ही कई आपत्तिजनक नारे भी लगाए थे। जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान से सिखों को निकाला जाए और गुरुद्वारा ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखा जाए। इस प्रकार की बातें कर पूरे विश्व में सिख और मुसलमान समुदाय के बीच घृणा फैलाने की कोशिश की गई। इस कृत्य के विरोध में आज सिख समुदाय व मुस्लिम समुदाय के कई लोग कमिश्नर कार्यालय पर एकत्रित हुए और ज्ञापन सौंपा।

Videos similaires