भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम इंदौर पहुँच चुकी है। होटल रेडिसन में दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था BCCI द्वारा की गई है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए भी दर्शकों में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है। यही वजह है कि एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे थे। विमानतल पर जैसे ही खिलाड़ियों का क़ाफ़िला निकला प्रशंसकों ने अपने चहेते क्रिकेट प्रेमियों के नाम पुकारे।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीमें होटल के लिए रवाना हो चुकी है। विराट कोहली, रवि शास्त्री सहित कई बड़े खिलाड़ी भी इंदौर पहुंचे है। बता दे कि इंदौर में अब तक हुए किसी भी मुक़ाबले में भारतीय टीम को शिकस्त नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के साथ होने वाले इस टी ट्वेंटी मैच में भी भारतीय टीम अपनी जीत के क्रम को जारी रखेगी।