उज्जैन. धरमबड़ला रोड और जवासिया पर रविवार रात साढ़े 12 बजे पुलिस मुठभेड़ में 60 हजार के तीन इनामी बदमाश घायल हाे गए। बदमाशों द्वारा पुलिस पर 10-12 फायर किए गए, जिसके जवाब में पुलिस ने 24 फायर किए। करीब 17 मिनट चली मुठभेड़ में गुुंडे काऊ, कालू और सोहन के हाथ-पैर पर पांच गोली लगी। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों काे भी इन्हें पकड़ने के दौरान मामूली चोट आई है। सभी घायलों को उज्जैन अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीनों गुंडों को इंदौर रैफर कर दिया गया। एएसपी के अनुसार तीनों 307 और बलवा के आरोपी हैं।