डॉग शो धौलपुर : जब रैम्प पर उतरा 15 लाख का डॉग, देखते रह गए लोग

2020-01-06 5

dog-show-2020-in-dholpur-by-canal-club

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में धौलपुर कैनल क्लब के तत्वावधान में स्थानीय भार्गव वाटिका में विशाल डॉग शो का आयोजन किया गया। कैनल क्लब ऑफ इंडिया की तर्ज पर आयोजित डॉग शो कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने 30 से अधिक प्रजातियों के करीब दो सौ से अधिक देशी-विदेशी डॉग्स का रैंप वाक करवाया।

कार्यक्रम में आगरा, दिल्ली, ग्वालियर,जयपुर सहित कई अन्य प्रदेशों से करीब दो सौ से अधिक लोग ने भाग लिया। भरतपुर संभाग में दूसरी वार धौलपुर में आयोजित हुए डॉग शो को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने लाए गए डॉग्स को निहारा तो उनकी खूबियों के बारे में जानकारी ली। विभिन्न प्रजातियों के डॉग को देखकर कई लोग अचंभित रह गए। डॉग शो के इस कार्यक्रम में 15 लाख का डॉग आकर्षण का केंद्र रहा।

Videos similaires