इटावा थाने में समाधान दिवस का आयोजन

2020-01-06 6

इटावा जनपद पुलिस लाइन में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 50 फरियादियों की फाइल पहुंची, जहां पर पुलिस द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। वही 5 परिवार को पुलिस द्वारा समाधान करके मिलाया गया। 10 को बंद किया गया, जबकि बाकी मामलों पर अगले हफ्ते समाधान किया जाएगा। ज्यादातर मामले पति-पत्नी झगड़े के थे। पुलिस सभी मामलो को सुनती है और परिवारों में सुलह करवाती है। कई परिवारों को समाधान दिवस में जोड़ा जा रहा है।

Videos similaires