महाराष्ट्र की मंत्री यशोमति ठाकुर का विवादास्पद बयान

2020-01-06 346

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर अपने एक बयान से विवादों में आ गई हैं। उन्होंने शनिवार को अमरावती में स्थानीय निकाय चुनाव की सभा में कहा, ‘‘बीते 5 साल की बात आप सबको पता है। पिछली सरकार हमारी नहीं थी। हमारी सरकार अभी-अभी बनी है। हमारी जेबें अभी गर्म नहीं हुई हैं। विपक्षियों की जेबें काफी गहरी हैं। अगर वे आपको अपनी जेब में से कुछ हिस्सा दें तो मना मत करना, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देना।’’

Videos similaires