meerut-sub-inspector-son-beaten-to-labour-for-money
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दारोगा के बेटे पर ब्याज के पैसे नहीं लौटाने पर एक मजदूर की पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ित शुक्रवार को घायल अवस्था में एसएसपी कार्यालय पहुंचा और उसने दारोगा के बेटे के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में पीएसी में तैनात एक दरोगा का परिवार रहता है। वहीं उसके बेटे योगेश पर आरोप है कि इलाके में ब्याज और सट्टेबाजी का काम करता है।