7 किमी स्ट्रेचर पर बीमार महिला को एंबुलेंस तक ले गए

2020-01-04 273

कुल्लू. जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोग बर्फबारी के बीच विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे है। शुक्रवार को लाहौल के शिका गांव के लोगों ने एक बीमार महिला 65 वर्षीय रिंगचिन डोलमा को 4 फीट बर्फ के बीच लगभग 7 किलोमीटर स्ट्रेचर पर लिटा सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जहां से एंबुलेंस से बीमार महिला को केलांग अस्पताल तक पहुंचाया गया।

Videos similaires