नए साल के जश्न में दिखा नया ट्रेंड

2020-01-04 1

पुणे.  फर्ग्‍युसन कॉलेज में नए साल के जश्न के दौरान तीन छात्र साड़ी पहनकर पहुंचे। अब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी और लिपस्टिक भी लगाई थी। आकाश पवार, सुमित होनवाडकर और रुश‍िकेष सनप ने ऐसा एनुअल ट्रेडिशन डे जेंडर इक्‍वेलिटी यानी लैंगिक समानता का संदेश देने के लिए किया। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी और लिपस्टिक भी लगाई थी। उनकी इस सोच की कॉलेज के शिक्षकों से लेकर छात्रों ने सरहाना की और उनके साथ सेल्फी और फोटोज खिंचवाई।