Bigg Boss 13: Weekend Ka Vaar पर Salman Khan ने Sidharth, Asim, Rashami पर हमला किया

2020-01-04 7

#BiggBoss #BiggBoss13 #Tanhaji #salmankhan

टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में आज बिग धमाका होने वाला है, जब सलमान लगाएंगे असीम सिद्धार्थ और रश्मि की क्लास। जी हां जब सारे घर वाले सलमान को न्यू ईयर विश करेंगे तब सलमान अचानक उखड़ जाएंगे और सबसे पहले उनके गुस्से का शिकार होंगे असीम। सलमान असीम को डाटेंगे कि क्यों वो सिद्धार्थ के फादर को गाली देते हैं। इतना ही नहीं सलमान असीम से पूछेंगे कि क्या वो जानते हैं सिद्धार्थ के पिता के बारे में? तो असीम कहेंगे हां वो इस दुनिया में नहीं हैं। तब सलमान का गुस्सा और बढ़ जाएगा कि जब वो जानते हैं कि उनके पिता की मौत हो चुकी है तो फिर क्यों वो ऐसा कहते हैं।