यूपी कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश इटावा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मौजूद रहे। जहां पर उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाने का निरीक्षण किया गया। कोतवाली में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं पाई गई। वही जनपद में शांति का माहौल बना हुआ है। पुलिस टीम ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जनता को अच्छी तरह से जागरूक किया और जो भी हंगामा होना था, उसको शांत किया। वहीं एसएसपी ने सराहनीय काम किया क्योंकि सभी धर्मगुरुओं से मिलकर उन्हें शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं उन्होंने बताया कि हमारे पुलिस टीम ने लगातार हिस्ट्रीसीटरों पर नजर रखी हुई है।एसएसपी द्वारा नागरिक संशोधन बिल को लेकर शांति व्यवस्था बनाई गई इसके लिए उन्हें प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा।