Noida SSP मामले ने पकड़ा तूल, 5 IPS Officers पर फंसाने का आरोप । वनइंडिया हिंदी

2020-01-04 358

The charges against 5 IPS including Ghaziabad SSP Sudhir Singh in the alleged viral video case of Noida SSP Vaibhav Krishna have caught fire. Late Wednesday, Vaibhav Krishna reached Noida Sector-20 police station where he filed a case in 4 sections including defamation, conspiracy and IT Act.

गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वायरल वीडियो मामले में गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह सहित 5 आईपीएस पर लगे आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार देर रात वैभव कृष्ण अपने ही जिले के थाने में फरियादी बनकर पहुंचे और नोएडा सेक्टर-20 थाने में मानहानि, साजिश और आईटी ऐक्ट सहित 4 धाराओं में केस दर्ज कराया। इस केस की जांच हापुड़ एसपी संजीव सुमन को सौंपी गई है।

#NoidaSSP #VaibhavKrishna #UttarPradesh