पाकिस्तान से टिडि्डयों का हमला जारी, मचा हाहाकार

2020-01-04 209

जोधपुर.  पाकिस्तान से भारत में घुसी टिडि्डयों ने पूरे जोधपुर संभाग में हाहाकार मचा रखा है। टिडि्डयों के बड़े-बड़े समूह जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही व पाली के खेतों में तबाही मचा रहे है। टिड्‌डी पर काबू पाने के प्रयास अब तक नाकाफी साबित हुए है। सीमित सरकारी संसाधनों को देखते हुए अब प्रत्येक क्षेत्र में किसानों ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। वे सरकारी मशीनरी के साथ न केवल अपने संसाधन उपलब्ध करवा रहे है बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर हाड कंपा देने वाली सर्दी में टिडि्डयों के सफाए में जुटे है। वहीं पाकिस्तान के सिंध में भी हालात विकट है।