राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद प्रसाद शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इस बार मेले की थीम ‘महात्मा गांधी: लेखकों के लेखक’ होगी। 28वां विश्व पुस्तक मेला 4 से 12 जनवरी तक राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा जिसका उद्घाटन मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे।
विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/
Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi
Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/