In Uttar Pradesh's Mau district, a freak person cut off the railway track after getting upset with his wife. The person has also left letters at the scene. In which it is written that someone should take his wife and give 2 crore rupees in return. Otherwise it will cause great havoc.
प्रेम विवाह करने के बाद एक शख्स अपनी पत्नी से इतना परेशान हो गया कि उसने हैरान कर देने वाला कदम उठा लिया. पत्नी को अपने से दूर भेजने की जिद में सनकी शख्स ने रेलवे ट्रैक को ही काट दिया और वहीं एक लेटर छोड़ा जिसमें लिखा था कि कोई मेरी पत्नी को वापस ले जाए और 50 करोड़ रुपये दे, नहीं तो इससे भी भयानक तबाही मचेगी.
#Uttar Pradesh #LoveMarriage #IndianRailway