युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला

2020-01-03 155

हाजीपुर. युवक की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया। पुलिसवालों ने किसी तरह खुद को बचाया। इस दौरान उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ दिया। घटना वैशाली जिले के राजा पाकर की है। 





राजा पाकर थाना क्षेत्र के मनीष कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह मनीष का शव महुआ थाना क्षेत्र के कछुआई चौक के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव मिलने पर ग्रामीणों ने राजा पाकर थाने का घेराव किया। 





थाने के गेट पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हुई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बोलेरो कार को तोड़ दिया। मृतक मनीष एक बीमा कंपनी के लिए काम करता था। गुरुवार रात को वह हाजीपुर से घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने उसकी हत्या की। 

Videos similaires