30 सुरक्षाकर्मियों को जिंदा जलाना चाहते थे प्रदर्शनकारी

2020-01-03 176

मेरठ. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते 20 दिसंबर को मेरठ में हिंसा हुई थी। इस दौरान पांच लोगों की जान गई थी। गुरुवार को मेरठ पुलिस ने हिंसा से जुड़े दो विजुअल जारी किए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि, प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान के भीतर मौजूद 30 पुलिसकर्मियों व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को जिंदा जलाने की योजना बनाई थी। हालांकि, समय रहते एसएसपी अजय साहनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाला था।