फैज की कविता के हिंदू विरोधी होने की जांच नहीं करेगा IIT कानपुर

2020-01-03 230

iit-kanupur-will-not-investigate-faiz-poem-to-be-anti-hindu

कानपुर। फैज अहमद फैज की मशहूर कविता 'हम देखेंगे' के हिंदू विरोधी होने की जांच के लिए समिति बनाए जाने की खबरों का आईआईटी कानपुर प्रशासन ने खंडन किया है। डिप्यूटी डायरेक्टर ने कहा कि ऐसी शिकायत मिली कि संस्थान में विरोध प्रदर्शन के दौरान फैज की कविता छात्रों ने पढ़ी जिससे लोगों की भावना आहत हुई, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भी किए गए। शिकायत यह भी है कि मार्च में कुछ लोगों ने व्यवधान डालने की कोशिश की। इन सभी शिकायतों की जांच के लिए संस्थान के डायरेक्टर ने समिति बनाई है।

Videos similaires