कैलाश विजयवर्गीय की कमलनाथ को चुनौती, भाजपा को निशाना कार्रवाई की तो मिलेगा करारा जवाब

2020-01-03 66

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में माफियाओं पर चलाए जा रहे अभियान पर भी राजनीति का असर नजर आने का आरोप विजयवर्गीय ने लगाया। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध माफियाओं के मकान तोड़ने के बाद भी भाजपा ने इस मुहिम का समर्थन किया है, लेकिन यदि भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर मुहिम का राजनीतिकरण किया गया तो भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन करेगी और सरकार की खिलाफत करेगी। विजयवर्गीय ने कहा कि हम मूक दर्शक बने हुए है, इसका मतलब ये नहीं कि हम विरोध नहीं कर सकते।अधिकारियों को चेतावनी देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कमर के नीचे की राजनीति कभी मैने नहीं कि है और करना भी नही चाहता लेकिन यदि जरूरत पड़ेगी तो करूंगा भी। उन्होंने कहा कि हमने 167 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध निर्माण की सूची बना ली है और भी सूची बनाई जा रही है तो जल्दी कमलनाथ सरकार को सौंप कर जवाब तलब किया जाएगा।

Videos similaires