भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय आज इंदौर में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान CAA,NPR और NCR पर उन्होंने खुलकर चर्चा की। उन्होंने विपक्ष पर गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चर्चा के दौरान कई बार विपक्ष को आड़े हाथों लिया। विजवर्गीय ने कहा कि विपक्ष, मोदी को मैदान में हरा नहीं पाता है, इसलिए देशवासियों को गुमराह करके राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुट गया है। हालांकि पहले गुमराह होने वाले अब नागरिकता कानून की असलियत समझने लगे है इसलिए अराजकता बन्द कर कानून को समर्थन देने लगे है। विजयवर्गीय ने कहा कि अकेले बंगाल में ही लगभग 1 करोड़ से ज्यादा दलित नागरिकता का इंतजार कर रहे है। देश के मुसलमानों को नागरिकता कानून से कोई खतरा नहीं होने की बात कहते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि फिलहाल एनसीआर को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हालाकिं एनपीआर को लेकर स्थिति साफ करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा एनपीआर लेकर नहीं आयी है लेकिन हर दस साल में जनगणना जरूरी है, ताकि योजनाएं बन सके। वही विपक्ष पर वोट के लिए महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार महात्मा गांधी के वचनों को पूरा कर रही है। वही प्रदेश सरकारों द्वारा नागरिकता कानून को लागू नहीं करने के फैसले पर कहा कि संविधान के मुताबिक सरकार मना नहीं कर सकती यदि फिर भी ऐसा होगा तो कलेक्टर के बजाय ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर नागरिकता दी जाएगी।