मनरेगा कर्मी क्यों साथ दे?भूंख हड़ताल| ग्राम रोजगार सेवक|संजय दीक्षित|इको गार्डन लखनऊ|GRS Lucknow||

2020-01-03 2

#Grssantosh #Mnrega #Lucknow
साथियों जैसा कि पिछले एक महीने से बड़े भाई संजय जी GRS व MNREGA कर्मी यो को लेकर पद यात्रा पर निकले थे कि मनरेगा कर्मी यो को उनका हक दिलाने के लिए विभिन्न जनपदों में यात्रा भी की थी लेकिन कुछ राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर प्रदेश में धारा 144 लग जाने के कारण उनको यह यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी साथियों इससे भले की कोई बात नहीं जो हमारे लिए गर्व की बात है कि वो शख्स हमारे बीच से न होकर स्वतंत्र होकर हमारे हक की लड़ाई लड़ रहा है क्या हम लोगो को ऐसे व्यक्ति का साथ नहीं देना चाहिए जो बिना पद, लोभ, लालच के हमारा साथ दे रहा है जो हमारे जीआरएस नेताओ से कई गुना अच्छा है। मेरा प्रदेश के सभी साथियों से कर वद्ध निवेदन है कि एक बार बिना किसी लोभ लालच के 5 जनवरी से संजय जी की हठधर्मिता को लेकर महायज्ञ में पूर्ण आहुति देने का काम करे जिससे हमारा संवर्ग अपने आपको सुरछित महसूस करे।Friends, as for the last one month, elder brothers Sanjay ji had gone on a post tour regarding GRS and MNREGA personnel yo that they had also traveled to different districts to get their rights to MNREGA personnel, but Section 144 in the state on some national issues. Because of being engaged, he had to stop this journey in the middle, colleagues, it does not matter that it is a matter of pride for us that the person is independent from us and not from among us. Are fighting the right fight for what we people should not be with someone who is many times better than our GRS leaders who have been with us without power, greed, greed. I have a tax request to all the colleagues of the state that once on 5 January, without any greed, we should make a complete sacrifice in Mahayagya with respect to Sanjay's dogma, so that our cadre will feel safe.

Videos similaires