मुसलमान का सवाल क्या सिर्फ उनका सवाल है?

2020-01-02 428

CAA के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे है जिस में सभी धर्मों के लोगों का ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है। और ख़ासतौर पर मुस्लिम समुदाय देश भर में इस क़ानून का विरोध कर रहा है और वो ऐसा क्यों कर रहे है. इसके बारे मैं प्रोफेसर अपूर्वानंद का नज़रिया।