नोएडा SSP के वायरल वीडियो का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मांगी IG से रिपोर्ट
नोएडा। एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वायरल वीडियो मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वत: संज्ञान लिया है। सीएम ने इस मामले में मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले के जांच की जिम्मेदारी मेरठ रेंज के एडीजी आलोक सिंह की निगरानी में एसपी हापुड़ संजीव सुमन को सौंपी गई थी।
सोशल मीडिया पर तीन आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं, वायरल वीडियो में नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के होने की बात कही जा रही है। हालांकि सेक्टर-27 स्थित कैंप ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी वैभव कृष्ण ने बुधवार को अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ करीब एक महीने पहले शासन को एक रिपोर्ट भेजी गई थी। उस रिपोर्ट में जनपद में रहे उच्च अधिकारियों, कथित पत्रकारों और अन्य लोगों के नाम हैं। पिछले दिनों एक्सटॉर्शन करने वालों पर हुई कार्रवाई में कुछ सफेदपोश के भी जुड़े होने की बात सामने आई, जिससे तिलमिलाकर ये साजिश रची गई है। इस बारे में नोएडा सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज करवाया गया है। साथ ही एसएसपी ने लोगों से कहा कि ये वीडियो फर्जी है साथ ही इसे सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड न करने की हिदायत दी है।