Noida SSP Vaibhav Krishna बोले- Viral video फर्जी, मुझे फंसाने की साजिश। वनइंडिया हिंदी

2020-01-02 2

Noida Senior Superintendent of Police (SSP) Vaibhav Krishna on viral video said that the viral video on the social media having his picture and a woman's voice in the background is "morphed" and is part of "conspiracy" by the criminal elements to malign his personal image. He said that in the last one year, he has taken strict action against the organised crime.They are now hatching conspiracies to settle their score.

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण के एक के बाद एक 3 तीन कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया तो वहीं अब एसएसपी वैभव कृष्ण ने कथित वीडियो को लेकर सफाई दी है. एसएसपी ने वायरल हो रहे कथित वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत फंसाया है. मेरी छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है.

#UttarPradeshPolice #NoidaSSP #VaibhavKrishna

Videos similaires