चंपक की मां एकता शेखर को 14 दिन बाद मिली जमानत

2020-01-02 235

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार की गई एकता शेखर को 14 दिन बाद जमानत मिल गई है। रिहा होते ही एकता अपनी 14 माह की बेटी से मिली। पति रवि शेखर को शाम तक जमानत मिलेगी। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन दौरान पति के साथ एकता शेखर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।