चिड़ियाघर में उमड़ी भीड़, टूटा कई वर्षों का रिकार्ड

2020-01-01 53

आज नए वर्ष के पहले दिन इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ऐसी भीड़ उमड़ रही है जो कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। 1974 में चिड़ियाघर की शुरुआत से अब तक ऐसा पहली बार हुआ है कि 30 हजार से ज्यादा दर्शक जू में पहुंच चुके है और अभी भी दर्शकों के पहुँचने का सिलसिला जारी है| चिड़ियाघर प्रबंधन ने बढती हुई भीड़ के कारण चिड़ियाघर का दूसरा गेट भी खोल दिया है। दरअसल जू में आए नए जानवर और खासकर स्नेक हाउस दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है | जू के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के मुताबिक़ अब तक जहाँ कई प्रजाति के जानवर लोगों को यहाँ तक खिंच लाते थे वही अब सापों की अलग अलग प्रजाति भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है | यहीं वजह है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार यहाँ आने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है| वही पॉकेट साइज़ बन्दर, शेर, बाघ सहित अन्य जानवर भी बच्चों के ख़ास आकर्षण का केंद्र बने हुए है|जहाँ बच्चे जंगल के जानवरों के बीच पहुंचकर काफी खुश नजर आये वही जू में रहने वाले जानवर इतने लोगों को देखकर थोड़े विचलित जरुर दिखाई दिए | हालाँकि जू प्रबन्धन का कहना है कि लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था प्रबन्धन द्वारा जुटाई गई है इसलिए भीड़ बढने पर भी व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहेगी | 

Videos similaires