इस वीडियो में जानिए उन मुद्दों, उन चीजों के बारे मे बताने जा रहा हूं जिनपर पर 2020 मे खास नजर रहेगी. अपना देश बड़ा पॉलिटिकल हो चुका है, पहले चाय की टपरी पर सियासत की चर्चा हुआ करती थी अब फेसबुक पर लोग सियासत के पीछे लड़ने को तैयार रहते हैं, तो सबसे पहले बात सियासत की. 2019 में प्रचंड बहुमत लेकर सत्ता पर सवार हुई बीजेपी को 2019 के आखिरी महीने ने झारखंड में झटका दे दिया है. अब 2020 में दिल्ली और बिहार में चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें बीजेपी सतर्क है और विपक्ष को महज एक जीत से मस्त होने की जरूरत नहीं है. पॉलिटिक्स के अलावा जानिए नागरिकता कानून पर चल रहे प्रदर्शनों का क्या होगा, 5G का सपना पूरा होगा या नहीं आखिर ट्रंप का क्या होगा और राम मंदिर कब बनेगा.