कोटा. पाकिस्तान के सिंध से 2000 में आकर काेटा में रह रहे 8 लोगों को सोमवार को भारतीय नागरिकता मिली। कलेक्टर ओम कसेरा ने जब इन लोगों को भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद सभी बोले कि बहुत तकलीफें सही हैं। अब हमें भी गर्व हैं कि हम भी भारत के नागरिक हैं।