वीडियो: एकतरफा प्यार में गुंडा बना युवक, कॉलेज जाती छात्रा का सरेआम किया अपहरण, नहीं बचा पाए राहगीर

2019-12-31 1,039

watch: girl student kidnapped by one-sided-lover at gujarat, incident caught in CCTV


अरवल्ली. गुजरात में अरवल्ली स्थित मालपुर गांव के निकट राह चलती छात्रा का कुछ लोगों ने सरेआम अपहरण कर लिया। छात्रा अपनी सहेली के साथ कॉलेज जा रही थी, वे दोनों सड़क पर पैदल ही थीं। तभी एक कार उनसे कुछ आगे आकर रुकी। कार से दो लोग निकले। उन्होंने एक छात्रा को जबरन पकड़ लिया। यह देख दोनों छात्राएं रोने—चिल्लाने लगीं। कार सवार लोगों ने दूसरी छात्रा को भी पकड़ने की कोशिश की। छात्राओं के चिल्लाने पर सड़क पर कुछ दूर मौजूद लोग उन्हें बचाने दौड़े। एक स्कूटी सवार शख्स ने भी कार सवारों को रोकने की कोशिश की। लेकिन चंद मिनटों में कार सवारों ने एक छात्रा को कार में डाल लिया और भाग निकले।

Videos similaires