अमृतसर. अमृतसर में होटल के काउंटर से 1 लाख 30 हजार रुपए चोरी के मामले में पुलिस एक महीने से कार्रवाई नहीं कर रही, उल्टा होटल के मालिक पर दबाव बना रही है। होटल मालिक का आरोप है कि पिछले एक महीने से वह सैकड़ों बार पुलिस थाने के चक्कर काट चुका है, लेकिन बावजूद इसके कार्रवाई नहीं की जा रही। इतना ही नहीं, दबाव बनाया जा रहा है कि समझौता करके मैनेजर को दोबारा रख लिया जाए और उसकी तनख्वाह से पैसे पूरे किए जाएं। दूसरी ओर इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।