महू विधायक ऊषा ठाकुर का बड़ा बयान- सीएए का विरोध करना ही राष्ट्रद्रोह

2019-12-31 52

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर महू की विधायक उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। अपने बयानों से सुर्खिया बटोरने वाली विधायक उषा ठाकुर ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करना राष्ट्रद्रोह हैं, वे ही लोग इसका विरोध करेंगे जिनमें मानवता नहीं है या फिर वह संविधान को नहीं मानते हैं। वही महू विधायक उषा ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्र के अल्पसंख्यक लोंगो की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक भाई-बहन समझदार है, वह जानते है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छिनी जाएगी। प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं करने के प्रदेश सरकार के फैसले पर आपत्ति जाहिर करते हुए उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसा नहीं कर सकती है यह उनके अधिकार में नहीं है।

Videos similaires