क्या हुआ जब उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को आया गुस्सा?

2019-12-31 87

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने के पीछे कारण है जीतू का गुस्सा। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अचानक जीतू पटवारी को गुस्सा आता है और वो पैर पटकते हुए कार्यकर्ताओं को धक्का देकर बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। वायरल वीडियो रीवा का है। मंत्री जीतू पटवारी 1 दिन के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लेकिन पत्रकारों से जब मंत्री बात कर रहे थे उस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुटबाजी नजर आई। जिसके कारण मंत्री जीतू पटवारी को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर कर दिया।  हैरानी की बात तो यह रही की मंत्री जीतू पटवारी ने एक कार्यकर्ता को पैर पटक कर बाहर किया। इतना ही नहीं इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने उस कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की भी की। यह वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद से ही बीजेपी भी मंत्री पटवारी और कांग्रेस का घेराव करने में जुट गई हैं।


 

Videos similaires