बॉलीवुड डेस्क. वरुण धवन स्विटज़रलैंड में वेकेशन मना रहे हैं। वरुण ने वेकेशन के दौरान स्केटिंग का मजा लिया और इसका करते हुए शेयर वीडियो किया। स्केटिंग करते हुए वरुण रैप सॉन्ग गाते दिखे।वरुण स्केटिंग के दौरान गिर पड़े लेकिन उन्होंने रैपिंग करना नहीं छोड़ा।वरुण जल्द ही 'स्ट्रीट डांसर 3D' में दिखेंगे जो कि 24 जनवरी को रिलीज होगी।