असम को आरएसएस की चड्डी वाले नहीं, असम की जनता चलाएगी: राहुल गांधी

2019-12-30 71

राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने असम के गुवाहाटी में रैली में आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होनें कांग्रेस के स्थापना दिवस पर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम बीजेपी और आरएसएस को असम के इतिहास, भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे। असम को नागपुर नहीं चलाएगा, असम को आरएसएस का चड्डी वाला नहीं चलाएगा। असम को असम की जनता चलाएगी।राहुल ने कहा कि डर है कि बीजेपी के कारण असम हिंसा के रास्ते पर लौट रहा है। उन्होनें कहा कि राज्य में शांति लाने वाली असम संधि को बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। असम कभी भी घृणा एवं हिंसा के साथ प्रगति नहीं कर सकता है। बीजेपी को रोकने के लिए सभी को साथ आना होगा और भाजपा नेताओं को बतलाना होगा कि वे राज्य की संस्कृति, पहचान और इतिहास पर हमला नहीं कर सकते।

Videos similaires