दादी और बड़ी मां के साथ चंपक मिनी पीएमओ पहुंची

2019-12-30 176

वाराणसी. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोगों को भड़काने के आरोप में पर्यावरण एक्टिविस्ट रवि शेखर और उनकी पत्नी एकता बीते 19 दिसंबर से जेल में हैं। उनकी डेढ़ साल की बेटी चंपक अपने माता-पिता के बिना परेशान है। सोमवार को एक्टिविस्ट की मां शीला और भाभी देबोरिता ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्थापित जनसंपर्क कार्यालय (मिनी पीएमओ) जाकर ज्ञापन सौंपा और रिहाई की मांग की है। कार्यालय प्रमुख शिव शरण पाठक ने पत्र लेकर मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। 

Videos similaires