त्रिसूर, केरल। 67 साल के कोचनियान मेनन और 65 वर्षीय लक्ष्मी अम्मल ने की शादी। दोनों एक दूसरे को करीब 30 सालों से जानते हैं। हाल ही में उनकी मुलाकात वृद्धाश्रम में हुई। जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस खास शादी में केरल सरकार में राज्य मंत्री वीएस सुनील कुमार भी पहुंचे।