Kushal Punjabi के Prayer Meet में आखिर क्यो नही दिखा बेटा Kian । Boldsky

2019-12-30 50

Renowned actor Kushal Panjabi committed suicide by hanging himself in his house (Kushal Punjabi Suicide). The news of his death shook the entire industry. When Kushal's friend Karanvir Bohra gave this news via post on his Instagram account, no one could believe it. At the same time, another friend of his, Chetan Hansraj, had confirmed the suicide due to depression. At the same time, Kushal's prayer meeting was held on Saturday evening for his last visit to Kushal. In all these people, the person who was closest to Kushal. Kushal's son Qian appeared somewhere. Please tell that the last post of Kushal was for his son, in which Kushal shared a photo with his son.

जाने-माने एक्टर कुशल पांजाबी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Kushal Punjabi Suicide) कर ली थी. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. कुशल के दोस्त करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट के जरिए जब ये खबर दी तो कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा था. वहीं इसके बाद उनके एक अन्य दोस्त चेतन हंसराज ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की बात को कंफर्म किया था. वहीं शनिवार शाम कुशल के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर दोस्त और इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे, और इसके बाद कुशाल की प्रार्थाना सभा रखी गई। इन सब लोगो में जो इंसान कुशल के सबसे करीब था। कुशल का बेटा कियान वो कही नजर आए। बता दे कि कुशल का जो आखिरी पोस्ट था वो उनके बेटे के लिए था जिसमे कुशल ने अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की थी।

#KushalPunjabi #KushalPunjabiPrayerMeet #KushalPunjabiSonKian