इंदौर. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हुए। हाथों में तिरंगे लिए संविधान बचाओ के नारों के साथ बड़ी संख्या में लोग खजराना के दरगाह मैदान में जमा हुए। विराेध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद किया गया है। विरोध स्वरूप खजराना क्षेत्र में आधा दिन का बंद रखा गया है।