The death of TV actor Kushal Punjabi left the industry shaken. He committed suicide by hanging himself in his house on 26 December due to depression. The news of Kushal's suicide spread like a fire in the industry. His fellow artists were surprised by this news. Kushal's funeral was held on Saturday. His prayer meeting is held there today. His wife Audrey Dollen returns from China after Kushal's death. Stars like Chetan Hansraj, Kavita Kaushik, Aamir Ali, Nakula Mehta arrived at the prayer meeting. Kushal's wife Audrey was also seen sitting in the car. Kushal's wife lives in China with his son.
टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की मौत ने इंडस्ट्री को झकझौर के रख दिया। उन्होंने डिप्रेशन की वजह से 26 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कुशल की खुदकुशी की खबर इंडस्ट्री में आग की तरह फैल गई। उनके साथी कलाकार इस खबर से हैरान रह गए। शनिवार को कुशल का अंतिम संस्कार रखा गया था। वहीं आज उनकी प्रार्थना सभा रखी गई है।कुशल के निधन के बाद उनकी पत्नी ऑड्री डॉलेन चीन से लौट आई हैं। प्रार्थना सभा में चेतन हंसराज, कविता कौशिक, आमिर अली, नकुल मेहता जैसे सितारे पहुंचे। वहीं कुशल की पत्नी ऑड्री भी कार में बैठते हुए नजर आ रही थीं। कुशल की पत्नी उनके बेटे के साथ चीन में रहती हैं।