भोपाल में महापौर के अभिनंदन समारोह में हुआ दंगल, जमकर चले लात धूसे

2019-12-29 26

भोपाल में महापौर आलोक शर्मा का अभिनंदन समारोह जंग का मैदान बन गया। जिसमें जमकर दंगल हुआ। भोपाल में आलोक संजर का अभिनंदन करने नागरिक अभिनंदन समारोह मिंटो हॉल में आयोजित किया गया था। जिसमे सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे। लेकिन कार्यक्रम का मजा उस वक़्त किरकिरा हो गया जब अभिनंदन समारोह में लात घूसे चले। दरअसल कुछ युवकों ने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इससे महापौर के समर्थकों को गुस्सा आ गया और उन्होंस युवकों की जमकर पिटाई कर दी। युवकों को पिटाई से बचाने के दौरान जहांगीराबाद टीआई भी घायल हो गए। युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।


 

Videos similaires