इंदौर. भूमाफिया ओमप्रकाश सलूजा के 5 मंजिला अवैध होस्टल को रविवार को विस्फोट कर जमींदोज कर दिया गया। नगर निगम द्वारा 16 दिसंबर को इस होस्टल को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी लेकिन पोकलेन तीन मंजिल तक ही पहुंच सकी थी। इसके चलते निगम ने विस्फोट विशेषज्ञ शरद सरवटे से संपर्क किया और रविवार को बिल्डिंग गिरा दी गई।